¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election: Bhokar सीट पर कैसा है चुनावी माहौल,कौन मारेगा बाजी| BJP |वनइंडिया हिंदी

2024-11-13 15 Dailymotion

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है...भोकर (Bhokar )सीट पर भी वोटर्स में खासा उत्साह दिख रहा है...यहां से पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण(Shrijaya Chavan) मैदान में हैं....बीजेपी(BJP) ने इन्हें उम्मीदवार बनाया है..श्रीजया (Shrijaya Chavan) अपने परिवार की परंपरागत सीट भोकर (Bhokar ) पर किस्मत आजमा रही हैं। भोकर (Bhokar ) महाराष्ट्र (Maharashtra)की ऐसी सीट पर जिस पर अभी तक कभी कमल नहीं खिला है यानी कि बीजेपी (BJP)कभी भी नहीं जीत पाई है। इस सीट से पूर्व सीएम (ex-Maharashtra CM ) अशोक चव्हाण (Ashok Chavan)1 लाख सात हजार से अधिक वोटों से जीते थे।अशोक चव्हाण(Ashok Chavan) के बीजेपी (BJP)में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।


#maharashtraelection #maharashtraelection2024 4 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray#EknathShinde
~CO.360~ED.104~HT.336~GR.124~